छह बार अंतरिक्ष और दो बार चंद्रमा की यात्रा करने वाले वैज्ञानिक जॉन यंग का निधन

वाशिंगटन : महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक जॉन यंग का शुक्रवार देर रात निमोनिया के कारण निधन हो गया.वह 87 साल के थे। जॉन यंग ने छह बार अंतरिक्ष और दो बार चंद्रमा की यात्रा करके रिकॉर्ड कायम किया था। वे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन रहने वाले वैज्ञानिक भी थे। यह जानकारी नासा ने दी है।

चंद्रमा की चट्टानी सतह पर चहल-कदमी करने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग नासा स्पेस सेंटर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित ह्यूस्टन के एक उपनगर में रहते थे।यंग एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जैमिनी, अपोलो से अंतरिक्ष में गये और अंतरिक्ष शटल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और छह बार अंतरिक्ष में गये।

नासा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नासा ने बताया कि एक बार उन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय व्यतीत करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।जॉन यंग ने 1962 में नासा के साथ अपना करियर शुरू किया था।चार साल तक उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाए ।

अंतरिक्ष एजेंसी के प्रशासक रॉर्बट लिघटफुट ने एक बयान में बताया कि नासा और दुनिया ने एक अग्रणी व्यक्ति को खो दिया है। बयान में कहा गया है, ‘‘अगले मानवीय पड़ाव की ओर देखने के कारण हम उनकी उपलब्धियों पर आगे बढ़ेंगे।’’

 केवल पांच साल की उम्र में पढ़ा इनसाइक्लोपीडिया

जॉन यंग कैलिफोर्निया में पैदा हुआ थे। उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे।पांच साल की उम्र में ही यंग ने इनसाइक्लोपीडिया (विश्वकोश) पढ़ा तो उनके पिता को चिंता हुई कि उसे किस तरह पढ़ाया जाए। 1952 में उन्होंने जॉर्जिया टैक्नोलॉजी से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वह भी उच्चतम अंक हासिल करके।स्नातक करने के बाद वह नौसेना में शामिल हुए और एक साल तक उन्हें विमान लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।

राष्ट्रपति  जॉन एफ. कैनेडी ने किया फोन

जॉन यंग ने चार साल तक लड़ाकू विमान उड़ाए। इसके बाद  उन्होंने पायलेट ट्रेनिंग पूरी करके तीन साल तक नेवी के एयर टेस्ट सेंटर में काम किया। इस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने चंद्र मिशन पर जाने के लिए उन्हें फोन किया। मार्च 1965 में जॉन ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपनी उड़ान भरी।

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा ) अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था है. नासा का गठन 19 जुलाई, 1948 में नेशनल एडवाइज़री कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स (एनसीए) के स्थान पर किया गया था। इस संस्था ने एक अक्टूबर, 1948 से कार्य करना शुरू किया।अमेरिकी अंतरिक्ष खोज के सारे कार्यक्रम नासा द्वारा संचालित किए जाते हैं।

(साभार भाषा )
bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago