फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार में करीब 10 दिन पहले एक शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद तबीयत बिगड़ने पर दूल्हे की मौत हो गई थी। हालांकि उसकी कोरोना जांच नहीं कराई गई थी। शक होने पर परिवार के लोगों ने जांच कराई तो दुल्हन समेत नौ लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जसराना क्षेत्र के गांव नगला सावंती के रहने वाले युवक की शादी करीब 10 दिन पहले हुई थी। इसके तुरंत बाद वह अस्वस्थ हो गया और चार दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई। उसका कोविड टेस्ट नहीं हुआ था। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि उसकी मौत कोविड-19 से हुई थी। दूल्हे की मौत के बाद परिवार के लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें नौ लोग संक्रमित पाए गए। इनमें दुल्हन की सास और देवर भी शामिल हैं। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। गांव के अन्य लोगों की कोरोना जांच करने के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया है।