लखनऊ। आंखों से नजर न आने वाले एक वायरस ने मानो सभी को असहाय-सा कर दिया है। हर जतन, हर प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। दूसरी लहर पर सवार होकर लौटा कोरोना वायरस चोट पर चोट पहुंचा रहा है। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में हर रोज नए संक्रमित और मौत का नया रिकॉर्ड बन रहा है। शुक्रवार को आयी 24 घंटों की टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 37,238 नए संक्रमित मिले हैं, ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटे में 199 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, संजय गांधी पीजीआई के निदेशक, लखनऊ मेदांता के निदेशक और भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दम तोड़ने वालों में औरैया सदर सीट से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर (56) और पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन भी शामिल हैं।
राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगं को को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके साथ ही 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…