मथुरा। बरसाना के नंदबाबा मंदिर में नमाज बढ़ने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गोवर्धन की ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को गोवर्धन कस्बे के ही चार युवकों ने ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ किया जो सुबह करीब 10 बजे किया गया। दोपहर में इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही  पुलिस सक्रिय हो गई और चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर रही है।

हनुमान चालीस का पाठ करने वालों के नाम सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर बताए गए हैं। पुलिस ने पोस्ट वायरल होने के बाद गोवर्धन कस्बे से ही करीब एक बजे इन चारों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

गोवर्धन के संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने का कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उधर, हिरासत में नंबरदार ने बताया कि हमने ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है। जब मुस्लिम नंद भवन में नमाज अदा कर सकते हैं तो हम भी ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

error: Content is protected !!