Breaking News

एटा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई भवन ध्वस्त, 6 की मौत

एटा। एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र में शनिवार को आवासीय क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि समाचार लिखे जाने तक कई लोग मलबे में दबे हुए थे। 11 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। धमाका इतनी तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के मकान ढह गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अधिकारी घटना के कारण की जांच-पड़ताल में जुट गए है। 

मोहल्ला गड्ढा के एक मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी। मुन्नी देवी के नाम फैक्ट्री का लाइसेंस है। इस घटना के वक्त कई लोग फैक्ट्री में मौजूद थे। विस्फोट इतनी तेज था कि पास में बने दो मकान भी ढह गए हैं। मरने वालों में रंजनी पुत्री टाइगर, शीतल पुत्री चंद्रपाल (16 वर्ष), सोनी पत्नी मुनीम, मुन्नीदेवी पत्नी लालाराम, खुशीना व एक अज्ञात शामिल हैं। माधुरी पुत्री चंद्रपाल, देवी पत्नी चंद्रपाल, नूतन पत्नी सिकंदर, मीरा देवी, रिषभ पुत्र नीरज बाबू, प्रतीक पुत्र टाइगर सहित कई लोग घायल हुए हैं। कुछ शवों के तो चिथड़े उड़ गए। नरेश पुत्र सुखराम जाटव का पूरा परिवार मलबे में दब गया।

बताया गया है कि 11 बजे मुन्नी के मकान में पहला धमाका हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनी गई। इसके बाद 15-20 धमाखे और हुए जिससे पूरा कस्बा हिल गया और लोग दहशत में आ गए। चौतरफा धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। इन धमाकों के चलते आसपास के चार-पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल के आसपास मानव अंग बिखरे पड़े थे। किसी का कटा हुआ पैर दिखाई दे रहा था तो किसी का हाथ। मांस के लोथड़े जगह-जगह पड़े थे। बताया गया है कि मकान के अंदर कम से कम 15-20 लोग मौजूद थे। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पटाखे ठेकेदारी पर बनाए जा रहे थे।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago