Baramulla: Security beefed up near Line of Control (LoC) in Churanda village of Jammu and Kashmir's Uri a day after Indian and Pakistani troops traded heavy fire across the LoC in Baramulla, on Feb 20, 2018. (Photo: IANS)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए। भारत के 5 जवान घायल भी हुए हैं। सीजफायर उल्लंघन की ये घटनाएं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और जम्मू डिवीजन के पुंछ जिले में हुईं। अभी तक यह साफ नहीं है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को कितना नुकसान हुआ है। एलओसी पर तनाव के हालात बने हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित नौगाम सेक्टर और पुंछ जिले के केजी सेक्टर में बुधवार देर रात से ही भारी गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने यहां पर रिहाइशी इलाकों में भी गोले बरसाए हैं। पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में हुई फायरिंग के बाद भारी तनाव का माहौल बना हुआ है।

सीमा पार से हुई गोलाबारी में पुंछ में सेना का एक शहीद हुआ है जबकि नौगाम सेक्टर में दो जवानों को वतन के लिए अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी। गोलाबारी के बाद एलओसी और सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नियंत्रण रेखा से सटे तमाम रिहाइशी इलाकों में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट भी किया गया है।

पिछले आठ महीनों में पाकिस्तान ने एलओसी पर 3,000 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यह पिछले 17 सालों में सबसे ज्यादा है। केवल सितंबर में ही पाकिस्तान ने 47 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। दोनों देशों के बीच वर्ष 2003 में संघर्ष विराम का समझौता हुआ था।

error: Content is protected !!