clouds in the sky

लखनऊ। उतरते भादो के बादल उत्तर प्रदेश पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गए हैं। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को आधी रात से शुरू हुई बाऱिश अब बड़ी परेशान का सबब बन गयी है। लखनऊ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और बिजली आपूर्ति ठप है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गुरुवार को सुबह से ही मूसलधार बारशि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। इस आसमानी आफत से जल्द निजात मिलने की उम्मीद भी नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में आज गुरुवार को देर शाम तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कई जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। इनमें करीब 9 जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट वाले जिले

कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, बांदा, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर।

येलो अलर्ट वाले जिले

लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बागपत, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर।

error: Content is protected !!