लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम से लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन यानी 17 व 18 सितम्बर (शुक्रवार और शनिवार) को बंद करने का आदेश दिया है। अब सोमवार, 20 सितंबर 2021 को स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने इस आपदा के वक्त में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार कई जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। इनमें करीब 9 जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
रेड अलर्ट वाले जिले
कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, बांदा, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर।
येलो अलर्ट वाले जिले
लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बागपत, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर।