लखनऊ। लगभग समूचा उत्तर प्रदेश इस समय मानसूनी बारिश से सराबोर है। ज्यादातर स्थानों पर जोरदार वर्षा से जहां मौसम खुशगवार है, वहीं नदियों के तेवर तल्ख होने लगे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश पर छा चुका है और उनका रख सामान्य है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मथुरा तथा नरौरा में सबसे ज्यादा 14-14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा अनकिनघाट में 10, गुन्नौर, कन्नौज, इटावा तथा बिसौली में सात-सात, सुलतानपुर, बदायूं और बरेली में छह-छह, सहसवान तथा ठाकुरद्वारा में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।
अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। इंद्रदेव की मेहरबानी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहने की सम्भावना है। बारिश और ठंडी हवा से राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम खुशगवार हो गया और लोग घरों से निकलकर पार्कों तथा उद्यानों में बारिश का लुत्फ लेते देखे गये।
इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से शारदा, घाघरा तथा रामगंगा नदियां कई स्थानों पर लबालब हो चुकी हैं। शारदा नदी पलियाकलां में खतरे के निशान से खासी उपर बह रही है और इसके जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शारदानगर में भी यह नदी लाल चिहन के नजदीक बढ़ रही है। इसके अलावा घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिनब्रिज तथा अयोध्या में खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।