Jammu: Vehicles moving towards Jammu-Srinagar highway which was closed due to heavy snowfall in Kashmir valley, near Patnitop, about 110 km from Jammu on Saturday.PTI Photo(PTI1_7_2017_000270A)

नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के अधिकतर इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में उत्‍तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओले मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। इस बीच दिल्‍ली एनसीआर के इलाकों में बुधवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आगे भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 

दिल्ली में चार दिनों में 6 डिग्री गिरेगा न्यूनतम पारा

बर्फीली हवाओं की वजह से राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान आगले 4 दिनों में 6 डिग्री तक नीचे गिरेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहा जो शनिवार तक 6 डिगी तक पहंच जाएगा। मंगलावार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री के पास दर्ज किया गया है जो शनिवार को 15 डिग्री के पास रहेगा। इसके बाद तापमान में वापस बढ़ोतरी होगी।

जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड, पहलगाम, कोकरनाग और जम्मू संभाग के बनिहाल, किश्तवाड़, पत्नीटॉप, सनासर, पंचैरी, बटोत, भद्रवाह और माता वैष्णो देवी के भवन पर बर्फबारी दर्ज की गई है। श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण फिर बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। जवाहर टनल क्षेत्र में लगभग आठ इंच बर्फ जमा है।

उत्‍तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते तीन दिन से हिमपात का सिलसिला जारी है। मसूरी, धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग मुताबिक, नौ जनवरी तक मौसम के रुख में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। प्रदेश में शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला के कुफरी, ठियोग, नारकंडा जबकि कुल्लू जिले के मनाली और चंबा जिले के पांगी, भरमौर व किन्नौर में हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी जारी रह सकती है।

यहां हो सकती है बारिश

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। साथ ही इससे प्रभावित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब पर दिखाई दे रहा है। इससे अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मुख्तलिफ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर भी बौछारें पड़ने की संभावना है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 

error: Content is protected !!