पाकिस्तान में फिर हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़, चोरी किया लाखों का सामानसाभार zee news

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) से एक बार फिर से मंदिरों की तोड़-फोड़ का मामला सामने आया है। सिंध प्रान्त के कोटरी में अज्ञात लोगों ने एक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ और लूटपाट की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई। हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और दिवाली से पहले लूटपाट की। ये घटना शुक्रवार को सामने आई।

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने मंदिर में मूर्ति तोड़ी और फिर वहां से लाखों रुपये नकद और अन्य कीमती सामान को लेकर भाग गए। इस घटना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के वादे की फिर से पोल खोल दी।

मंदिर से चुराया लाखों रुपये का सामान

कोटरी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाहेंजी अखबार के मुताबिक अल्पसंख्यक मंत्री ने इलाके के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। पाक मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार रात हैदराबाद के जमशोरो के कोटरी के दरिया बैंड इलाके में घटना हुई। इस दौरान क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर से अज्ञात हमलावरों ने जेवर, सोने की मूर्तियां, प्रसाद, यूपीएस बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस सामान की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

अल्पसंख्यक मंत्री ने दिए न्याय दिलाने के आदेश

इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष चेला राम केवलानी और सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद एसरानी ने एसएसपी को FIR दर्ज करने और दोषियों को न्याय दिलाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये घटना ऐसे समय हुई है जब हिंदू समुदाय दिवाली त्योहार को मनाने की तैयारियां कर रहा है। उन्होंने इस घटना को असहनीय बताते हुए पुलिस को जिले के मंदिरों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ये पहली घटना नहीं है। छह महीने पहले इसी तरह की घटना की सूचना उसी क्षेत्र में स्थित एक अन्य मंदिर में हुई। हिंदुओं ने कहा कि सिंधु नदी के तट पर तीन ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनमें शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और देवी माता जो मंदिर शामिल हैं।

साभार: Zee news

By vandna

error: Content is protected !!