ajmera BSCadolf hitlerबर्लिन। जर्मन तानाशाह एडल्फ हिटलर के कार्यकाल में चांसलर भवन के बाहर लगी और लंबे अरसे से लापता अश्व प्रतिमाएं मिल गयी हैं। कला की कालाबाजारी की जांच कर रही जर्मन पुलिस ने कई जगह छापे मारने के बाद ये प्रतिमाएं बरामद कीं। इन छापेमारियों में अनेक नात्सी-कालीन कलाकृतियां बरामद हुईं।

‘वाकिंग हॉर्सेज’ नामक इन अश्व प्रतिमाओं का निर्माण जोसफ थोराक ने किया था। इसे बर्लिन की इमारत के लिए खास तौर पर बनाया गया था और ये चांसलरी के जीने के दोनों तरफ लगी थीं। दूसरे विश्वयुद्ध में यह इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में सोवियत सैनिकों ने उसे तबाह कर दिया। बीबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सिलसिले में आठ लोगों की जांच की जा रही है।

साभार : भाषा
error: Content is protected !!