नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप (5-0 से जीत) के जश्न में डूबी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। “हिटमैन” रोहित शर्मा गंभीर चोट की वजह से कीवियों के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। उनके बाएं पैर में दिक्कत हुई थी और फिर वह मैदान से बाहर चले गए थे। यहां तक कि फील्डिंग के लिए भी वह नहीं लौटे। ट्रॉफी के साथ जब टीम की तस्वीर क्लिक हो रही थी तो उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी। उनको सपोर्ट स्टाफ के दो लोगों ने उठाया और फिर ड्रेसिंग रूम तक लेकर गए।

एक समाचार  एजेसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रोहित शर्मा 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा कौन होगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

 

error: Content is protected !!