negative people1निगेटिव या खराब रवैया रखने वाले लोगों से हर कोई चिढता है। अगर आप की जिंदगी में भी ऐसे लोग हैं, जो हर बात पर निगेटिव विचार रखते हैं, तो उनसे निपटने के कई तरीके आपके काम आ सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार अगर आपके आस-पास निगेटिव विचारधारा वाले लोग रहते हैं, तो आपके लिये अच्छा होगा कि आप या तो उन्हें पूरी तरह से बदल दें या फिर आप खुद ही उनसे दूरी बना लें। लेकिन अगर आप के वह पक्के दोस्त या परिवार के व्यक्ति हैं, तो आपको यह समझना होगा कि आप उन्हें आसानी से उनकी सोंच बदलने के लिये मजबूर नहीं कर सकते।

यह तरीका है असरदार

1. उन्हें वैसे ही रहने दें – जो लोग निगेटिव होते हैं या फिर जो बुरे व्यवहार वाले होते हैं, उन्हें जिंदगी में एक न एक बार खुद ही पता चल जाता है कि वह क्या कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों से बिल्कुल भी बात ना करें और फिर देखें कि उन्हें इस बात का कैसे अंदाजा हो जाता है।

2. उनका सामना करें – उनका सामना करने से पहले आपको दिमागी रूप से बिल्कुल तैयार रहियेगा कि वह आप पर कितना गुस्सा हो सकते हैं। इस दौरान आपको बिल्कुल शांति बरतनी होगी और अपनी बात पर बिल्कुल अडिग रहें। 

3. सीधे बोलें – जब ऐसे व्यक्ति अपने अच्छे मूड में रहें तब आप उनसे उनकी कमी के बारे में बोल सकते हैं।

4. दूरी बना लें – अगर बात आउट आफ कंट्रोल हो जाए तब उस इंसान से खुद ब खुद दूरी बना लें।

5. खुद पर असर ना होने दें – आपको इस दौर से गुजरने के लिये खुद भी पॉजिटिव रहना पडे़गा। आप अपना आपा ना खोएं, शांत रहें और इस बात को दिल पर ना लें। अगर वह व्यक्ति आपकी बात नहीं मानता तो बिना उसके साथ के खुद दूसरी ओर रुख कर लें।

error: Content is protected !!