नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने रविवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, अखिलेश मुख्यमंत्री हैं। रामगोपाल यादव की ओर से लखनऊ में बुलाया गया अधिवेशन फर्जी था। रामगोपाल को पार्टी से निकाल दिया था इसलिए उन्हें अधिवेशन बुलाने का हक नहीं है।’मुलायम ने कहा कि शिवपाल यादव यूपी के सपा अध्यक्ष हैं।
I am Samajwadi party chief and Akhilesh Yadav is the Chief Minister UP, Shivpal Yadav is the state President: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/prceqFQraC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2017
चुनाव चिह्न साइकिल पर दावे को लेकर जारी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव आज दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में अपने आवास पर हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास कुछ नहीं है और अखिलेश उनका बेटा है, ऐसे में वे क्या कर सकते हैं। मुलायम ने कहा कि उनके पास गिनती के विधायक बचे हैं।
इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुलायम ने यह जाहिर करने की कोशिश की है कि अखिलेश के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है लेकिन रामगोपाल यादव को हाशिए पर करने की कोशिश है। अभी फिलहाल अखिलेश और मुलायम गुट के बीच कोई सुलह होती नहीं दिख रही है।
दिल्ली आने से पहले मुलायम सिंह आज लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां मुलायम ने कमरों का ताला लगवाया। अपने और शिवपाल की नेम प्लेट लगवाई। इस नेम प्लेट में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल को सिंचाई-सहकारिता मंत्री दिखाया गया है।