नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी में भारत का दबदबा बना हुआ है। 12वें वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच खत्म होने के बाद रविवार को जारी इस सूची से साफ है कि बल्लेबाजी में बादशाहत के लिए भारत के दो धुरंधरों में कड़ी टक्कर जारी है। कप्तान विराट कोहली हालांकि 891 रेटिंग के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं पर इस विश्व कप में पांच शतक लगाकर गेंदबाजों को दहला रहे रोहित शर्मा (885 रेटिंग अंक) उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 के बीच तक विराट कोहली आइसीसी की प्लेयर रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज 890 अंकों के साथ टॉप पर थे। उस दौरान रोहित शर्मा 839 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थे। सभी लीग मैच खत्म होने तक जहां विराट ने अपनी रैंकिंग में 1 अंक का सुधार किया, वहीं रोहित ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 46 अंकों का भारी इजाफा किया है।
पाकिस्तान के बाबार आजम (827) न्यूजीलैंड के रोस टेलर को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रोस टेलर (813) पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (820) छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि टीम में उनके साथी क्विंटन डिकॉक (781) चौथे से 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (790) ने लंबे समय बाद टॉप 10 में जगह बना ली है। वह इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी डेविड वार्नर (803) इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट (791) सातवें स्थान पर हैं जबकि आस्ट्रेलिया को अरोन फिंच (778) 10वें नंबर पर हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…