नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक बार फिर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में “विराट” साबित हुए और नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतान पड़ा है और वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें टेस्ट रैंकिंग में कई अंकों का लाभ मिला था।
आइसीसी द्वारा बुधवार को जारी नवीनतन टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में नाबाद तिहरा शतक जड़ने वाले डेविड वार्नर को 12 अंकों का फायदा हुआ है। वह लंबी छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। रूट ने 4 पायदानों की छलांग लगाकर 7वां स्थान हासिल कर लिया है। भारत के मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में शतकीय पारियां खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशाने को मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 6 पायदानों का फायदा हुआ है जिससे वह टॉप 10 में पहुंच गए हैं। लाबुशाने ने टेस्ट रैंकिंग में 8वां पायदान हासिल कर लिया है। अजिंक्य रहाणे पांचवें से छठे पायदान पर खिसक गए हैं।
नवीनतम टेस्ट रैंकिंग
1. विराट कोहली (928)
2. स्टीव स्मिथ (923)
3. केन विलियमसन (877)
4. चेतेश्वर पुजारा (791)
5. डेविड वार्नर (764)
6. अजिंक्य रहाणे (759)
7. जो रूट (752)
8. मार्नस लाबुशाने (731)
9. हैनरी निकोलस (726)
10. दिमुथ करुणारत्ने (723)