नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) बेहतरीन खेल दिखाया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 140 रन की शानदार खेली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अर्धशतक बनाया। उन्होंने 71 रन की नाबाद पारी खेली।ICC World Cup 2019 भारत पाक मैच के दौरान विराट ने अपने करियर के 11,000 रन भी पूरे किये। इस दौरान कॉमेंटरर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के खूब कसीदे गढ़े। भारतीय पारी में जब 305 रन बने थे, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ गया।

रोहित शर्मा 39वें ओवर में शतक लगाकर आउट हुए। उस वक्त टीम का स्कोर 234 रन था. रोहित के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने जैसे ही दो रन लेकर भारत के 300 रन पूरे किए, वैसे ही कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ ऐसी तुकबंदी की, जिसे पढ़कर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब मंच हो बड़ा, तो आप सरपंच ढूंढ़ते हैं और विराट वही खिलाड़ी हैं…

आकाश चोपड़ा अपनी ऐसी ही तुकबंदिया के लिए लोकप्रिय हैं। 10 टेस्ट मैच खेलने वाले चोपड़ा का इंटरनेशनल करियर बहुत कामयाब नहीं रहा, लेकिन कॉमेंट्री में उन्होंने बड़ा मकाम बनाया है। वे पिछले 10 साल से कॉमेंट्री कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!