नई दिल्ली। सैकड़ों बेगुनाहों की जान लेने वाले मुंबई बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता और भारत का “मोस्ट वांटेड” आतंकवादी दाऊद इब्राहिम कासकर। मुंबई धमाकों की जांच में मुख्य षड्यंत्रकारी के तौर पर नाम सामने आने के बाद वह अपने आका पाकिस्तान में जा छिपा था। हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इसके पुख्ता सबूत हैं पर पाकिस्तान दाऊद के अपने यहां छिपे होने से इन्कार करता रहा है। भारत की खुफियां एजेंसियों के पास ताजा इनपुट हैं कि दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और दोनों को कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पता चला है कि दाऊद के निजी स्टाफ और गार्ड को एकांतवास में रखा गया है।
हालांकि डी-कंपनी के अंडरवर्ल्ड ऑपरेशन और वित्तीय मामलों को नियंत्रित करने वाले दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने ऐसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। अनीस ने अज्ञात स्थान से फोन पर कहा कि कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी है पर उसका भाई दाऊद और परिवार का कोई भी व्यक्ति इससे प्रभावित नहीं है। वे अपने घर में ही हैं। इस दुर्लभ बातचीत में माफिया डॉन अनीस इब्राहिम ने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में व्यवसाय चलाने की बात स्वीकार की है।
पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संरक्षण में रह रहे दाऊद इब्राहिम के बारे में कहा जाता है कि वह कराची में रहता है। वह 1993 में मुंबई हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों सहित सीमा पार अपराधों के कई मामलों में आरोपित है। डी-कंपनी का शार्प शूटर और जबरन वसूली व सट्टेबाजी सिंडिकेट का प्रभारी छोटा शकील भी कराची में रहता है। अनीस ने कहा, “भाई (दाऊद) ठीक हैं और शकील भी ठीक हैं। कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। हमारे परिवार का कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती नहीं है।”
अनीस से जब उसके वर्तमान स्थान के बारे में पूछा गया तो वह चुप रहा। दाऊद का परिवार 1994 से ही पाकिस्तान के कराची में बसा हुआ है। उसकी संतानों में बेटी महरुख भी शामिल है जिसका विवाह पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुआ है।
टेलीफोन पर हुई बातचीत में अनीस इब्राहिम ने स्वीकार किया कि डी-कंपनी पाकिस्तान और दुबई के माध्यम से कारोबार चलाती है। यूएई में लक्जरी होटल चलाने और पाकिस्तान व अन्य देशों में बड़ी निर्माण परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर अनीस ने इन्कार नहीं किया और कहा, “तो क्या करते?” उसने यह भी स्वीकार किया कि डी-कंपनी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय भी चलाती है। दाऊद के सिंध प्रांत में हैदराबाद के पास कोटरी में एक पेपर मिल के बगल में कई मॉल भी हैं।
संयुक्त राष्ट्र और इंटरपोल सहित विभिन्न अंतरराषट्रीय एजेंसियों को भारत सरकार द्वारा सौंपे गए खुफिया दस्तावेजों से पता चलता है कि डी-कंपनी का कराची हवाई अड्डे से अफगानिस्तान तक एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है। डी-कंपनी द्वारा नियुक्त ट्रक चालक अफगान-पाकिस्तान सीमा पर वाहनों की एक सुगम श्रृंखला के माध्यम से हेरोइन की तस्करी में भी मदद करते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस अनीस इब्राहिम के साथ अपनी टेलीफोन पर हुई बातचीत को प्रमाणित करती है लेकिन उसके पास दाऊद और उसकी पत्नी के पाकिस्तान के आर्मी अस्पताल में भर्ती होने या न होने की पुष्टि करने के लिए कराची में कोई स्वतंत्र स्रोत नहीं है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…