Breaking News

WhatsApp पर डेटा चोरी होने का डर है तो फोन से डिलीट कर दीजिए ऐप: हाईकोर्ट

नई दिल्‍ली।  दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि वॉट्सऐप की नई निजता नीति स्वीकार करना स्वैच्छिक है और यदि कोई इसकी शर्तों एवं नियमों से सहमत नहीं है, तो वह इसका इस्तेमाल नहीं करने का विकल्प चुन सकता है। पेशे से वकील एक याचिकाकर्ता ने वॉट्सऐप की नई निजता नीति को चुनौती दी थी, जो फरवरी में लागू होने वाली थी लेकिन अब इसे मई तक के लिए टाल दिया गया है।

याचिकाकर्ता एडवोकेट मनोहर लाल ने कहा कि उन्‍होंने इस बारे में केंद्र सरकार को लिखा है मगर कोई जवाब नहीं मिला। याचिकाकर्ता ने कहा कि इस संबंध में कोई कानून होना चाहिए। जब अदालत ने पूछा कि कौन सा डेटा खतरे में है तो लाल ने कहा, “सबकुछ”। जब लाल ने कहा कि वॉट्सऐप उनके व्‍यवहार का एनालिसिस करती है तो न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ ने कहा कि सभी प्‍लेटफॉर्म्‍स ऐसा करते हैं। उन्‍होंने याचिकाकर्ता से कहा, “मैं आपकी परेशानी समझ नहीं पा रहा हूं। अगर आपको लगता है कि वॉट्सऐप आपका डेटा सुरक्षित नहीं रखेगी तो उसे डिलीट कर दीजिए।”

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्‍या आप गूगल मैप्‍स इस्‍तेमाल करते हैं? जब हां में जवाब मिला तो अदालत ने कहा कि गूगल मैप्‍स भी डेटा शेयर करता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्‍बल वॉट्सऐप की तरफ से और मुकुल रोहतगी फेसबुक की तरफ से पेश हुए। रोहतगी ने कहा कि प्राइवेट चैट्स पूरी तरह एनक्रिप्‍टेड होती हैं, जो बदलाव हुए हैं वह बिजनस वॉट्सऐप के लिए हुए हैं।

मुझे नहीं लगता आपने पॉलिसी पढ़ी है: न्यायमूर्ति सचदेवा

रोहतगी ने कहा कि दोस्‍तों, रिश्‍तेदार और बाकी निजी चैट्स पूरी तरह एनक्रिप्‍टेड होती हैं। इस पर जज ने कहा कि उन्‍होंने पढ़ा कि पॉलिसी लागू होने को टाल दिया गया है। फिर सिब्‍बल ने कहा कि अगर यूजर्स नहीं चाहते तो उन्‍हें बिजनस अकाउंट्स को मैसेज करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद अदालत ने सुनवाई को 25 जनवरी तक टाल दिया। साथ ही याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि अदालत को नहीं लगता कि वे जिन ऐप्‍स का यूज करते हैं, उसके प्रयोग की शर्तें पढ़ चुके हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago