Breaking News

सिफारिश लगवाकर डोनाल्ड ट्रंप से मिलने अमेरिका पहुंचे इमरान खान

इस्लामाबाद। अपनी करतूतों की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर में जो किरकिरी हो रही है, वह अब कोई दबी-छिपी बात नहीं है पर उसके प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका दौरे के लिए किस तरह एक तीसरे देश के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा, इसकी पोल पाकिस्तान के ही एक बड़े अंग्रेजी अखबार ने ही खोल दी है।

फिलहाल तो इमरान खान के साथ अमेरिका में हुए बर्ताव की दुनिय भर में चर्चा है और इससे यह भी पता चलता है कि बड़े और ताकतवर देशों की नजर में पाकिस्तान और उसके नेताओं की क्या औकात है। आपको याद होगा कि इमरान खान जब अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं मिली और अमेरिका का कोई बड़ा तो दूर, अदना-सा अफसर भी उन्हें रिसीव करने नहीं आया। इस जंग हंसाई के बीच पाकिस्तान के ही अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने ही इमरान सरकार के घावों पर नमक छिड़क दिया है। इस अखबार ने दावा किया है कि इमरान खान सिफारिश लगवाकर अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह भी दावा किया है कि व्हाइट हाउस इमरान खान को तनिक भी पसंद नहीं करता है लेकिन सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सिफारिश के बाद इमरान खान को डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का वक्त मिल सका।

ट्रंप के दामाद से की थी सिफारिश


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने घटनाक्रम की सीधे जानकारी रखने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर से अपने निजी संबंधों का इस्तेमाल कर इमरान खान के लिए अमेरिका के दावतनामे का प्रबंध करवाया। दरअसल, कुशनर राष्ट्रपित ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार हैं।

पैसे ले लो, स्वागत कर दो

खैर, इमरान की ट्रंप से मुलाकात तो जैसे-तैसे तय हो गई पर इससे पहले और इसके बाद क्या होगा, इसको लेकर भी पाकिस्तान सरकार की घिघ्घी बंधी हुई थी। पाकिस्तानी अधिकारी सोच रहे थे कि ट्रंप मान तो गए हैं, इमरान से बात भी कर लेंगे पर प्रधानमंत्री के स्वागत का क्या होगा। कहीं अमेरिकी धरती पर उतरते ही इमरान खान की बेइज्जती न हो जाए। इन्हीं आशंकाओं के चलते पाकिस्तान सरकार इमरान खान का आदर-सत्कार करवाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय को एक करोड़ 72 लाख रुपये देना चाहती थी लेकिन अमेरिका सरकार ने इससे इन्कार कर दिया।

और इसके बाद इमरान खान की अमेरिका पहुंचते ही जिस तरह कदम-कदम पर बेइज्जती हुई, वह अंतरराष्ट्रीय मीडिय़ा में लगातार सुर्खियां बनी हुई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

9 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

11 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago