Breaking News

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 के पार, कोहली अब सबसे “विराट”

नई दिल्ली। विराट कोहली को मौजूदा दौर का सबसे बड़ा बल्लेबाज यूं ही नहीं कहा जाता है। अपने बल्ले के दम पर दुनियाभर के गेंदबाजों की नाक में दम करे रखने वाले टीम इंडिया के इस कप्तान ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता पर मुहर लगाई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में 72 रन की धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही उन्होंने तीन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक, रन और औसत अब उनके नाम दर्ज हैं। इनमें से दो विश्व रिकॉर्ड अब तक भारत के “हिटमैन” रोहित शर्मा के नाम थे।

“चेज मास्टर” विराट ने मोहाली में शानदार पारी खेली। रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर आए विराट तब तक मैदान पर खड़े रहे, जब तक भारत ने विजयी रन नहीं बना लिया। इस दौरान विराट ने 52 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहाली में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने अपने ही टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 21 अर्धशतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जड़े हैं।

T20 में अर्धशतकः 22 – विराट कोहली, 21 – रोहित शर्मा, 16 – मार्टिन गप्टिल

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन

मोहाली के मैदान पर प्रोटीज के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी का 66वां रन बनाते ही विराट ने एक इतिहास और रच दिया। टी20 अंतरराष्टीय क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन (2440) दर्ज हो गए हैं। इस मामले में भी ने टीम इंडिया के अपने साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है, जो इस फॉर्मेट में अब तक 2434 रन बना चुके हैं।

T2 में सबसे ज्यादा रनः 2440 रन – विराट कोहली, 2434 रन – रोहित शर्मा, 2283 रन- मार्टिन गप्टिल 

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्याद का एवरेज

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आइसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में नंबर दो बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिलता है। विराट कोहली का टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत पहले से ही था, मोहाली में नाबाद 72 रन बनाने के साथ ही टी20 अंतरराषट्रीय मैचों में भी उनका औसत 50 के पार पहुंच गया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में औसतः टेस्ट में – 53.14, ODI में – 60.31, T20I में-  50.85  

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago