लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव वर्तमान में एमएलसी हैं और बताया जा रहा है कि आगे भी वह एमएलसी ही बने रहेंगे। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। जिससे यह साफ हो गया कि अखिलेश यादव खुद इस बार के चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनेंगेएजेन्सी
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इस चुनाव के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चुनाव प्रचार करेंगे और उनका पूरा ध्यान चुनाव अभियान पर ही केंद्रित होगा।
एजेन्सी