इस्लामाबाद। कठमुल्लों और परंपरावादियों के विरोध और धमकियों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान ने साहसिक कदम उठाया है। सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जो वैज्ञानिक तरीके से चांद की स्थिति बताएगी। इससे रमजान और ईद के चांद की शिनाख्त को लेकर इमामों में मतभेद नहीं रहेंगे।
गौरतलब है कि “नया पाकिस्तान” बनाने का नारा देकर सत्ता में आये प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामी कैलेंडर में विज्ञान तकनीक का इस्तेमाल करने की अपील की थी। इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया था। कट्टरपंथी मौलानाओं ने इसका विरोध किया था। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी तीन हफ्ते से इस संबंध में मुख्य इमामों को मनाने की कोशिश कर रहे थे।
फवाद चौधरी ने कहा यह वेबसाइट देश में अहम मौकों पर चांद देखने को लेकर होने वाले मतभेद को खत्म कर देगी। उन्होंने बताया कि चंद्र माह की शुरुआत बताने के तरीके को और आसान बनाने के लिए मोबाइल फोन एप भी तैयार किया जा रहा है। प्रगतिशील मुसलमानों ने इस कदम का स्वागत किया है।
पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके” (pakmoonsighting.pk) वेबसाइट में प्रमुख चांद महीनों के शुरुआत की जानकारी होगी। इसमें रमजान, ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम जैसे अहम त्योहारों की सटीक तारीखें होंगी। अगले पांच साल के लिए इस्लामी कैलेंडर और ग्रेगोरी कैलेंडर की तारीखों के साथ हर दिन के चंद्र कैलेंडर की जानकारी होगी। इसमें यह भी जानकारी होगी कि हर चंद्र माह का पहला दिन कब होगा।
सरकार की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान ही नहीं अन्य देश भी चांद दिखने की तारीख तय करने के लिए इस वेबसाइट का लाभ ले सकेंगे। इससे दुनियाभर में इस्लामिक त्योहार एक ही तारीख पर मनाए जा सकेंगे।