इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की संपत्तियां सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। उसके हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी (Global terrorists) घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा है, “संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।” अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति ने उसे “काली सूची” में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया। जैश ने इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

error: Content is protected !!