Breaking News

नए साल में RTGS की सुविधा 24X7 मिलेगी, कॉन्टेक्टलेस पेमेंट 2 हजार रुपये की जगह 5 हजार कर सकेंगे

मुंबई। किसी भी समय रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई, RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कहा, “आरटीजीएस सिस्टम को अगले कुछ दिनों में 24X7 बनाया जाएगा।” 

आरटीजीएस सिस्टम मुख्य रूप से ज्यादा पैसे के लेनदेन के लिए है। यह रियल टाइम के आधार पर होता है। RTGS के माध्यम से भेजी जाने वाली न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये है, जिसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस ट्रांसफर में लाभार्थी बैंक से लेनदेन करने पर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का निर्देश प्राप्त होता है और रुपये तुरंत पहुंच जाते हैं। मौजूदा समय में RTGS ग्राहकों के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर, सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।

सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान को अपनाने के बारे में उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से कार्ड और यूपीआई के माध्यम से लेनदेन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये तक लेनदेन किया जा सकता है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि कोरोना महामारी के समय में कॉनटेक्टलेस पेमेंट (contactless payments) बहुत अहम है। इससे पेमेंटे सुरक्षित भी रहता है। रिजर्व बैंक के इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया है। संबंधित पक्षों का कहना है कि इससे डिजिटल ट्रांजेक्शन आएगी। साथ ही ग्राहकों को आसानी भी होगी। Visa कार्ड के भारत और साउथ एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर टीआर रामचंद्रन ने कहा कि कोरोना महामारी के आने के बाद लोग कैश की जगह डिजिटल पेमेंट को प्रेफर कर रहे हैं। रोजाना खरीदारी के लिए ग्राहक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को स्वीकार कर रहे हैं। ऐसे में लिमिट बढ़ाने से इस प्रक्रिया में तेजी आएगी। NPCI के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप अस्बे का कहना है यह एक स्वागत योग्य फैसला है। इससे एवरेज ट्रांजैक्शन वैल्यू में भी उछाल आएगा और ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट को स्वीकार करेंगे। इस तरह के फैसले से हम कैशलेस इकॉनमी की तरफ तेजी से आगे बढ़ेंगे। 

क्या होता है कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन?

इस टेक्नॉलजी की मदद से कार्ड होल्डर को ट्रांजैक्शन के लिए स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है। पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन से कार्ड को सटाने पर भुगतान हो जाता है। एक दिन में पांच कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। वर्तमान में एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 2000 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 5000 किया जाना है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है। जुलाई 2019 से भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से NEFT और RTGS के माध्यम से लेनदेन पर शुल्क लगाना बंद कर दिया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago