मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा कि अखिलेश जी कहते हैं कि काम बोलता है। यूपी का बच्चा बच्चा जानता है कि आपका काम नहीं, आपके कारनामे बोलते हैं। नौकरियों में भर्ती में भ्रष्टाचार और उस पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना भी आपका कारनामा था। उत्तर प्रदेश में आप जनता के सवालों का उत्तर नहीं दे रहे हैं। जनता वोटिंग मशीन में आपको जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि एक टीवी शो में अखिलेश जी ने लोगों से सवाल पूछा कि क्या ‘अच्छे दिन’ आ गये हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि उत्तर प्रदेश में पांच साल से राज कर रहे हो, पहले तुम बताओ कि तुमने अच्छे दिन लाने के लिये क्या किया। इस प्रदेश की बदहाली के लिये सपा और बसपा जिम्मेदार हैं, उनसे हिसाब मांगने का वक्त आ गया है।
मोदी ने बदायूं सदर से सपा विधायक आबिद रजा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अखिलेश के चहेते एक विधायक ने बदायूं कि सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव पर अवैध खनन में संलिप्तता का आरोप लगाया था। अगर मुलायम से इस आरोप के बारे में किसी पत्रकार ने पूछा होता तो वह कहते ‘बच्चा है, गलतियां कर देता है, उसके लिये कोई फांसी लगती है क्या। अगर यही बात अखिलेश से पूछी गयी होती तो वह कहते कि अरे भाई तुम ऐसे सवाल क्यों पूछते हो, क्या तेरे शहर में भ्रष्टाचार हो रहा है।’
उन्होंने सरकारी आंकड़ों में बदायूं को देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों में से एक बताते हुए कहा कि वीआईपी बदायूं जिले के 495 गांव में बिजली नहीं पहुंची लेकिन मुलायम और मायावती को जहां पहुंचना था, वे वहां पहुंच गये। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बदायूं की जनता ने भाजपा को नहीं जिताया, लेकिन इसके बावजूद केन्द्र में उनकी सरकार ने जिले में बिजली सुविधा से वंचित गांवों तक उजाला पहुंचाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में प्रदेश की सरकारी नौकरियों की भर्ती में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और ईमानदार तथा योग्य लोगों का हक छीना गया है। बेटे की नौकरी के लिये मां अपना मंगलसूत्र गिरवी रख देती है, किसान अपनी जमीन और मकान गिरवी रख देता है। यह अखिलेश जी का काम नहीं है, आपका कारनामा है जो जुल्म करता है। भाजपा सरकार इसकी जांच कराकर न्याय दिलाएगी।
भाषा
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…