सपाइयों पर आयकर छापा

बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी पार्टी नेताओं तथा कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी लखनऊ, आगरा, मैनपुरी, वारणसी और मऊ में इन नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कई टीमें शनिवार को तड़के ही जा पहुंचीं। समाचार लिखे जाने तक छानबीन जारी थी।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय तथा अखिलेश यादव के खास सहयोगियों मनोज यादव और जैनेन्द्र यादव के ठिकानों पर आयकर सर्वे चल रहा है। आगरा में मनोज यादव के साथ ही मैनपुरी और लखनऊ में जैनेन्द्र यादव के आवास और प्रतिष्ठान पर कई टीमें जांच-पड़ताल कर रही हैं। राजीव राय के मऊ और लखनऊ के आवास और कार्यालय में भी आयकर की कई टीमें पहुंची हैं। इन नेताओं और कारोबारियों को सपा का फाइनेंसर भी बताया जा रहा है।

आगरा में आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव को शहर कोतवाली के मोहल्ला बंसी गोहरा में स्थित घर पर आयकर के टीम 12 गाडिय़ों से पहुंची। उनके घर को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। मनोज यादव के आवास पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। मैनपुरी में पंजाबी बाग कॉलोनी में मनोज यादव के निवास के बाहर भी पुलिस बल मौजूद है।  यहां आयकर टीमें 10 से 12 गाडि़यों में पहुंचीं। फाइलें और कंप्‍यूटर खंगाल जा रहे हैं।

वाराणसी में आयकर अधिकारियों ने राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया है। दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच की जा रही हैं। यहां भी घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स व पीएसी तैनात है। आयकर की टीम राजीव राय के वित्‍तीय लेनदेन की जांच-पड़ताल कर रही है। मऊ में भी आयकर टीम राजीव राय के सहदतपुरा इलाके में स्थित घर में जांच-पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!