जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization/WHO) ने कहा है कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब पांच लाख नए मामले सामने आने से विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आने से दक्षिण-पूर्वी एशिया में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। भारत में पिछले सात दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के करीब पांच लाख नए मामले सामने आए हैं जो कि दुनिया भर में सर्वाधिक हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 7 दिनों के भीतर 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, राहत की बात यह है कि दुनिया में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण होने वाली मौतों में 3 प्रतिशत की कमी आई है जबकि इस दौरान दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के न‍ए मामलों में 18 लाख का इजाफा हुआ है। अमेरिका में इस महामारी का प्रकोप निरंतर बढ़ता  जा रहा है, हालांकि उसके कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है।

पेरू, मैक्सिको, कोलंबिया और अर्जेंटीना ऐसे लैटिन अमेरिकी देश हैं जहां कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यूरोप में पिछले सप्ताह के दौरान स्पेन, रूस, फ्रांस और यूक्रेन जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं। इटली में भी कोरोना के नए मामलों में 85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

error: Content is protected !!