नयी दिल्ली। भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच को न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत लिया। इस जीत का सेहरा न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के सिर बंधा। टेलर ने टी-20 की असफलता और पारी खत्म करने की कमी को दूर करते हुए शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 348 रनों की विशाल चुनौती प्रस्तुत की। न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (नाबाद 109) के 21वें शतक के दम पर इस लक्ष्य को संघर्ष करते हुए 48.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टेलर के अलावा हेनरी निकल्स ने 78 और कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने 69 गेंदों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह न्यूजीलैंड द्वारा हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में इसी मैदान पर 347 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
भारत ने श्रेयस अय्यर के 103 रन, लोकेश राहुल के नाबाद 88 रन और कप्तान विराट कोहली की 51 रनों की पारियों के कारण 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। लगा था कि टी-20 की तरह भारत वनडे में भी न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देगा। टेलर, निकोलस और लाथम की जोड़ी इसमें रोड़ा बन गई और न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से रौंदा था। मेजबान टीम का आत्मविश्वास हिला हुआ था और ऊपर से भारत ने विशाल स्कोर कर उसके संकट को और बढ़ा दिया।