सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस 2019 को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस बार की खास बात रही कि इस्लामी तालीम के लिए मशहूर मारूफ मरकज़ दारुल उलूम देवबंद समेत कई मदरसों में भी शान से तिरंगा लहराया। यौम-ए-आजादी का जश्न मना और जंगे आजादी में दी गई उलमा की कुर्बानियों का बखान हुआ।
आजादी की लड़ाई में रही भूमिका
विश्व विख्यात इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद में डीएम आलोक पांडेय और कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने झंडारोहण किया। राष्ट्रीय गान हुआ और छात्रों द्वारा दारूल उलूम का तराना गाया गया। जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अपने खिताब में कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में मुसलमानों, मदरसों और उलमा का अहम किरदार रहा है। दारुल उलूम के क़याम का मकसद ही देश को अंग्रेजों से आजाद कराना था।

प्यार और मोहब्बत से चलेगा हिंदुस्तान
जंगे आजादी में उलमा ने अपनी जानों की कुर्बानियां दी। जमीयत उलेमा ए हिंद ने पूरी शिद्दत से आजादी की लड़ाई लड़ी। कहा कि हिन्दू और मुस्लिमों की अजीम कुर्बानियों के बाद आजाद हुआ हिंदुस्तान नफरत की सियासत से नहीं बल्कि प्यार और मोहब्बत से चलेगा। इसलिए देश में रहने वाले हर मजहब और तबके के लोग देश की तरक्की के लिए आपसी भाईचारे को बढाएं।
इन्होंने भी रखे विचार
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान, डीएम आलोक पांडेय, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने भी विचार रखे और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा, कर्नल राजीव, एडीएमई, एडीएमएफ, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, कोतवाल समेत संस्था के उस्ताद, कर्मचारी, गणमान्य और बड़ी तादाद में मदरसा छात्र रहे मौजूद।
जागरण से साभार