‘ भारत नहीं तोड़ सकता सिंधु नदी समझौता’

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान के बजाए पंजाब को देने की घोषणा की है।56 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता हुआ था।इसे दो देशों के बीच जल विवाद पर एक सफल अंतरराष्ट्रीय उदाहरण बताया जाता है।दोनों देशों के बीच दो बड़ी जंग, एक कारगिल युद्ध और हज़ारों दिक्क़तों के बावजूद ये संधि कायम है. विरोध के स्वर उठते रहे लेकिन संधि पर असर नहीं पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद मीडिया में तो सुर्खियां बन गईं लेकिन इस पर अभी तक विदेश विभाग की ओर से कोई बयान नहीं आया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ देश से बाहर हैं। वो तुर्केमिनिस्तान के दौरे पर गए हुए हैं।

आम तौर पर जब किसी दूसरे देश के प्रमुख का बयान आता है तो विदेश विभाग यह कहता है कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

इससे पहले जब सिंधु जल समझौते की पुर्नसमीक्षा की बात हुई थी तब नरेंद्र मोदी ने क़ानूनी सलाहकारों से विमर्श करने के बाद कहा था कि सिंधु जल समझौता कायम रहेगा।इस समझौते की शर्त है कि कोई एक पक्ष इसमें बदलाव नहीं कर सकता है।यह तब ही ख़त्म होगा जब दोनों पक्ष इसे ख़त्म करने के लिए सहमत हो।अगर इसे कोई एक पक्ष ख़त्म करता है तो उस पर समझौते के मुताबिक़ उचित कार्रवाई होगी।

पाकिस्तान इस बात को समझता है कि भारत इस समझौते में अपनी ओर से कोई तब्दीली नहीं कर सकता है इसलिए वो इत्मिनान से है.

पंजाब में चूंकि चुनाव होने वाले हैं और आम तौर पर चुनाव में इस तरह के बयान और दावे किए जाते हैं ताकि स्थानीय लोगों को हौसला मिले।इसलिए पाकिस्तानी मीडिया ने भी यह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का दिल जीतने के लिए यह बयान दिया है. नहीं तो उन्हें और उनकी क़ानूनी सलाहकारों की टीम को पता है कि ऐसा मुमकिन नहीं है।

जहां तक सिंधु नदी के पानी की बात है तो यह पाकिस्तान में सिंचाई के लिहाज से बहुत अहमियत रखता है।

बीबीसी से साभार

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago