नई दिल्ली। जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर शरजिल इमाम के भारत के
टुकड़े-टुकड़े वाले बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। इस
देश विरोधी बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है जो टूट या अलग
हो जाए। ये एक राष्ट्र है। कोई भी भारत या किसी भी क्षेत्र को नहीं तोड़ सकता। …ऐसे बयान
बर्दाश्त करने के लायक नहीं हैं।” गौरतलब है कि
शरजिल के खिलाफ असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद वह
फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वायरल वीडियो में शरजिल इमाम ने कहा है, “हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम से
हिंदुस्तान को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। स्थायी तौर पर नहीं तो एक-दो महीने
के लिए असम को हिंदुस्तान से अलग कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो
कि उसको हटाने में एक महीना लगे। जाना हो तो जाएं वायुसेना से। असम को काटना हमारी
जिम्मेदारी है।”
इस देशद्रोही बयान वाले वीडियो में शरजिल कहता है, “भारत और असम अलग हो जाएं, तभी वे हमारी बात सुनेंगे। क्या आपको पता है असम
में मुसलमानों का क्या हाल है? वहां एनआरसी
लागू हो गया है। मुस्लिमों को हिरासत केंद्र में डाला जा रहा है। छह-आठ महीनों में
पता चलेगा कि वहां सारे बंगालियों (बांग्लादेशियों) को मार दिया गया। यदि हमें असम
की मदद करनी है तो असम का रास्ता बंद करना होगा।”
शरजील इमाम के खिलाफ असम के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी
मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ़ के एसएसपी ने कहा कि 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में
छात्रों नके विरोध प्रदर्शन के दौरान शरजिल ने राष्ट्र विरोधी बयान दिया था। उसके
भाषण के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमों को भेजा
जा रहा है।
असम के मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने शनिवार को कहा था, “दिल्ली के शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन के
मुख्य आयोजक शरजिल का कहना है कि असम को शेष भारत से अलग कर देंगे। राज्य सरकार ने
इस देशद्रोही बयान पर संज्ञान लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला
लिया।”
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…