नई दिल्ली। विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। टीम में अनुभव को तरजीह दी गई है जबकि युवाओं को बाहर बैठाने का फैसला किया गया। टीम के ऐलान करते हुए कप्तान कोहली ने बताया कि ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करेंगे। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की अनुभवि जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। भारतीय कप्तान ने साफ किया कि विकेटकीपर और स्पिनर पर चर्चा के बाद प्लेइंग इलेविन का फैसला किया गया।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से एक दिन पहले मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी। कोहली ने बताया कि टीम में अनुभव को ज्यादा तवज्जो दी गई है। विकेटकीपिंग में जहां अनुभवी ऋद्धिमान साहा को खराब फॉर्म से जुझ रहे ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया है, वहीं स्पिनर आर. अश्विन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है जबकि उमेश यादव बाहर बैठेंगे।विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगी। रोहित को इस सीरीज में भारत के लिए पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजार और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के पर मध्यक्रम में टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। हनुमा विहारी छठे नंबर पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते हैं, साथ ही स्पिन गेंदबाजी से विकेट निकालने की भी क्षमता रखते हैं। कप्तान कोहली भी मानते हैं कि हनुमा की बल्लेबाजी के साथ साथ उनकी गेंदबाजी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
विराट ने साफ कर दिया कि भारत में खेलते हुए अनुभवी अश्विन और जडेजा की फिरकी जोड़ी सबसे खतरनाक होती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में इसी जोड़ी को उतारने का फैसला लिया गया है। ये दोनों ही उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए उमेश यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। पिछली कुछ सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी ही इस मैच में भी यह जिम्मेदारी निभाएगी।
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…