Breaking News

यूएई और ओमान में होगा टी20 वर्ल्ड कप, मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली। आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में किया जाएगा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।  इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भारत में किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया। हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI,बीसीसीआइ) ही करेगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।  

टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन वर्ष 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने भारत में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें 8 क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होगा। इनमें से 4 टीमें इसके बाद सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी जहां पहले से क्वालीफाई कर चुकी 8 टीमें मौजूद हैं।

इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ स्टेज से पहले प्रारंभिक दौर में जो टीमें आपस में भिड़ेंगी उसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। 

इस टूर्नामेंट को भारत से शिफ्ट किए जाने की घोषणा के बाद आइसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन सुरक्षित तरीके से करना है। भारत में इसका आयोजन नहीं करा पाने से हमें काफी निराशा हो रही है। इस वक्त जो हालात हैं इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हमें इसे एक ऐसे देश में कराने की आवश्यकता है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित हो। हम बीसीसीआइ, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के इस शानदार उत्सव का पूरी तरह से आनंद उठा सकें।

बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआइ संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते लेकिन कोविड-19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता की अहमियत को देखते हुए बीसीसीआइ अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago