मोहाली। विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक ओवर शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 151 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना किया और 4 चौके तथा 3 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा शिखर धवन ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। रोहित शर्मा 12 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। टेम्बा बामुवा ने उनका अच्छा साथ दिया और 49 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका को कोई दूसरा बल्लेबाज टिककर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर सका। डेविड मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए तो रासी वान डर ड्यूसेन सिर्फ 1 रन बना सके। रीजा हेंड्रिक्स ने 6 रन बनाए। ड्वेन प्रिटोरियस और एंडिले फेलुक्वायो ने क्रमश: 10 और 8 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 149 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। जडेजा, हार्दिक और सैनी के हाथ 1-1 सफलता लगी। वहीं, भारत की पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए फेलुक्वायो, शम्सी और फॉर्टयूनी ने 1-1 सफलता हासिल की। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। दोनों देशों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 22 सितंबर को बेगलुरु में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (w/c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बामुवा, रासी वान डर ड्यूसेन, डेविड मिलर,एंडिले फेलुक्वाय, ड्वेन प्रिटोरियस, बॉर्न फॉर्च्यून, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…