मोहाली। विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक ओवर शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 151 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना किया और 4 चौके तथा 3 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा शिखर धवन ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। रोहित शर्मा 12 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। टेम्बा बामुवा ने उनका अच्छा साथ दिया और 49 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका को कोई दूसरा बल्लेबाज टिककर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर सका। डेविड मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए तो रासी वान डर ड्यूसेन सिर्फ 1 रन बना सके। रीजा हेंड्रिक्स ने 6 रन बनाए। ड्वेन प्रिटोरियस और एंडिले फेलुक्वायो ने क्रमश: 10 और 8 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 149 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। जडेजा, हार्दिक और सैनी के हाथ 1-1 सफलता लगी। वहीं, भारत की पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए फेलुक्वायो, शम्सी और फॉर्टयूनी ने 1-1 सफलता हासिल की। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। दोनों देशों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 22 सितंबर को बेगलुरु में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (w/c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बामुवा, रासी वान डर ड्यूसेन, डेविड मिलर,एंडिले फेलुक्वाय, ड्वेन प्रिटोरियस, बॉर्न फॉर्च्यून, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…