Breaking News

मुंबई हमले के बाद एयर स्ट्राइक को तैयार थी वायुसेना, मनमोहन सरकार ने नहीं दी इजाजत

नई दिल्ली। कांग्रेस (मनमोहन) सरकार पाकिस्तान की नापाक चालों का सख्त जवाब देने में किस हद तक हिचकती थी, इसे लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस बार सामने आए हैं पूर्व वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ। उन्होंने कहा, “सरकार ने 26/11 मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक (हवाई हमला) करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।” उन्होंने यह बात शुक्रवार को वीजेटीआई के सालाना महोत्सव टेक्नोवांजा में छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए कही।   

धनोआ 31 दिसंबर 2016 से लेकर 30 सितंबर 2019 तक भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष यानी एयर चीफ मार्शल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर किस जगह पर हैं और हम तैयार थे लेकिन स्ट्राइक को अंजाम देना या नहीं देना राजनीतिक निर्णय था।”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार धनोआ ने कहा कि दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले के बाद भी भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया था जिसे स्वीकार नहीं किया गया। पाकिस्तान अपने लोगों में भारत से खतरे का डर बनाए रखता है। 

पूर्व एयर चीफ मार्शल ने कहा कि यदि शांति आ जाती तो पाकिस्तान अपने कई विशेषाधिकारों को खो देता। पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को गर्म रखता है। उनके अनुसार पाकिस्तान दुष्प्रचार की लड़ाई में शामिल है और वह हमले करना जारी रखेगा। धनोआ ने कहा, “वायुसेना में छोटे, तेज युद्ध लड़ने की क्षमता है और भविष्य का कोई भी युद्ध भूमि, वायु, समुद्र और अंतरिक्ष पर होगा।”

पूर्व वायुसेना अध्यक्ष के अनुसार भारत के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि उसके पड़ोस में दो परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र हैं। उन्होंने बेशक किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन उनका मतलब चीन और पाकिस्तान से था। बाद में सवाल-जवाब सत्र के दौरान धनोआ ने कहा कि भारत की परमाणु क्षमता जमीन पर, समुद्र और हवा में है। वहीं चीन ने एक आधुनिक वायुसेना विकसित की है जो गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। धनोआ ने कहा कि इस स्ट्राइक ने पाकिस्तान को झटका दिया था और उसकी वायुसेना को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसके रक्षा बलों के बीच संयुक्त योजना का अभाव है और उनका मनोबल कम है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago