indian-overseas-bankनयी दिल्ली, 11 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या कम कर रही है और ऐसे 10 कार्यालय बंद करेगी।

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दिए स्पष्टीकरण में कहा, ‘‘हमारे बैंक ने 12 दिसंबर 2015 को हुई बैठक में क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है जिसके तहत 10 क्षेत्रीय कार्यालय कम किए जाएंगे जो फिलहाल 59 हैं। इन शाखाओं को बंद करने की अनुमानित तारीख एक मार्च 2016 है।’’ आईओबी ने कहा, ‘‘.. इससे प्रशासनिक लागत में उल्लेखनीय कटौती होगी।’’ आईओबी के ये क्षेत्रीय और सात आंचलिक कार्यालयों को सहायता और दिशानिर्देश प्रदान करते हैं।

error: Content is protected !!