तस्वीर के लिए साभार ( LucyHemmings.com)
तस्वीर के लिए साभार ( LucyHemmings.com)

लंदन। एक ब्रिटिश महिला को अपनी भारत यात्रा के दौरान एक बुरे अनुभव से उस वक्त गुजरना पड़ा था। जब मुंबई के एक बस स्टॉप पर एक व्यक्ति ने उसे घूरते हुए सार्वजनिक रूप से हस्तमैथुन किया। इस घटना को लेकर भारतीयों ने इस महिला से माफी मांगी है और उसका साथ दिया है।

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार 27 वर्षीय लकी हेमिंग्स ने कहा कि भारतीय पुरूषों एवं महिलाओं ने इस घटना के बारे में उसकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद उसे असंख्य संदेश भेजे और उसे ‘सॉरी‘ कहा।

एक व्यक्ति ने कहा, ‘मैं अपने सहयोगी देशवासियों ने की तरफ से जो हुआ उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं। उसने कहा, ‘यह वास्तव में दिल दुखाने वाली बात है कि आप जब मेरे देश में थी तो आपको इस तरह का अनुभव हुआ, मैं प्रार्थना करता हूं कि अब आगे से सुरक्षित माहौल मिलेगा।‘

एक अन्य भारतीय शुभचिंतक ने लिखा है, ‘अरबों की आबादी में कुछ ऐसे लोग पूरे भारत को शर्मिंदा कर देते हैं।‘ वह मुंबई में एक बस स्टॉप पर बैठी हुई थी तभी उसने देखा कि एक व्यक्ति उसके करीब आ गया। जहां उस व्यक्ति ने उसे देखकर हस्तमैथुन किया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत घिनौना लगा।‘ हेमिंग्स ने लिखा है कि हालांकि उसने ढीले कपड़ों में खुद को ढंककर भारतीय संस्कृति का पूरी तरह पालन किया और यात्रा के बारे में सुरक्षा सलाह का पालन किया था। यह पहला मौका नहीं था कि ऐसा हुआ।Ajmera BLIVE1

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!