नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश यहां राज्यसभा में पेश की गई, साथ ही राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 35ए (Article 35A) हटाने को भी मंजूरी दी पर नरेंद्र मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से हाहाकार पाकिस्तान में मच गया। “झटके” इतने तेज थे कि पाकिस्तानी शेयर बाजार लड़खड़ा गया। पाकिस्तानी शेयर बाजार के मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 में मोमवार को 600 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 31,100 पर आ गया। 

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी शेयर बाजार बीते दो वर्षों से दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार रहा है। पुलवामा हमले के बाद जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, तब भी वहां ऐसे ही हालात हो गए थे और शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन में 2,000 से अधिक अंकों की गिरावट आई थी।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने राज्य से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 35ए हटाने को मंजूरी दी। धारा 370 जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देती है। राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्‍छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया।  जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा जहा विधानसभा नहीं होगी।

error: Content is protected !!