इस्लामाबाद। शिक्षक को मां-बाप के बाद सबसे बड़ा मार्गदर्शक कहा गया है। वैदिक धर्मग्रंथों में तो गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। लेकिन, यदि यही गुरु अमानवीयता की सभा हदें पार कर जाए तो इंसानियत का शर्मशार होना स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान में जहां एक अध्यापक ने छात्र को इसलिए घास खाने पर मजबूर किया क्योंकि वह अपना पाठ याद करके नहीं आया था।
पाकिस्तानी के प्रमुख अंग्रजी अखबार डॉन के अनुसार, यह मामला पंजाब सूबे के लोधरन के फतेहपुर स्कूल का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सात साल के कशान को अपने सहपाठियों के सामने पाठ नहीं सुनाने पर घास खाने को मजबूर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कशान अपना पाठ याद नहीं कर पाता है और वह इसके बदले में घास खाता है। कशान को ऐसा करने के लिए उसका अध्यापक कहता है जिसकी पहचान हामिद रजा के रूप में हुई है।
कशान के पिता मोहम्मद असगर ने बताया कि यह मामला दो दिन पहले का है। उन्होंने कहा, “शिक्षक हमारे रिश्तेदार हैं और हमने उन्हें इसके लिए माफ कर दिया है क्योंकि उन्होंने इसे मजाक में किया था।“ हालांकि अधिकारी आरोपी शिक्षक को बख्शने के मूड में नहीं हैं। जिला पुलिस अधिकारी मलिक जमील जाफर ने मामले की जांच और शिक्षक के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मामले की शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने हामिद रजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…