Breaking News

इनसाइड स्टोरी : पहले पुलिस ने समझाया, फिर एनएसए डोभाल ने पर अकड़ दिखाता रहा मौलाना साद

नई दिल्ली। पहले पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज के जिम्मेदार लोगों को थाने बुलाकर समझाया, फिर खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसएए) अजीत डोभाल मरकज के अमीर मौलाना साद को समझाने उनके पास गए पर वे टस से मस नहीं हुए। अंततः पुलिस को मरकज खाली कराना पड़ा। इसके बाद जब मरकज बाले कुछ कागजात दिखाकर खुद को मासूम जताने की कोशिश करने लगे तो सरकारी मशीनरी से इन दोनों घटनाओं से जुड़े वीडियो जारी कर मौलाना साद की कारगुजारियों के कच्चा चिट्ठा खोल दिया।

दरअसल, निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए जमाती देश में कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा खतरा बन गए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में यहां से लौटे 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इस बीच एक समाचार एजेंसी ने एक अहम खबर दी। इसके मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एनएसए अजीत डोभाल 28 और 29 मार्च की दरमियानी रात करीब 2 बजे निजामुद्दीन मरकज गए थे। पुलिस और प्रशासन के कुछ आला अफसर भी उनके साथ थे। डोभाल ने मरकज प्रमुख मौलाना साद और आयोजन से जुड़े दूसरे जिम्मेदारों से जगह खाली करने को कहा। ये भी कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों का टेस्ट कराने के बाद उन्हें क्वैरेंटाइन किया जाएगा। एनएसए ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव से भी बात की। लेकिन, मौलाना साद अपनी अकड़ में रहे और एनएसए की बात को मामने से इन्कार कर दिया। इस पर डोभाल ने मौलाना साद को दो टूक समझा दिया कि हालात खतरनाक हैं। लिहाजा, मरकज खाली करने के साथ ही अधिकारियों के आदेश मानने होंगे। हालांकि, साद ने फिर भी गंभीरता नहीं दिखाई। उल्टा उसने पुलिस की मरकज में मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिए। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई और मरकज को खाली कराया गया। यहां से लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनके टेस्ट कराए गए जिनमें कई लोगो कोरोना पॉजिटिव निकले। कई लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर्स में रखा गया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले तेलंगाना के करीमनगर में 9 लोग  कोरोना वायरस  से संक्रमित मिले थे। ये सभी इंडोनेशिया के नागरिक है और 18 मार्च को मरकज में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह जानकारी गृह मंत्रालय और एनएसए को मिली। पुलिस ने निजामुद्दी मरकज के प्रबंधकों को थाने बुलाकर मरकज खाली करने को कहा। 23 मार्च 2020 को हुई पुलिस और मरकज के प्रबंधकों की यह बैठक न केवल सीसीटीवी कैमरे में कैद है बल्कि पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई थी ताकि हालात बिगड़ें तो मरकज के प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला न झाड़ लें और ऐसा हुआ भी। हालांकि मरकज खाली कराए जाने के बाद उसके कई प्रबंधकों का अता-पता नहीं मिल रहा है। मौलाना साद भी भूमिगत बताए जा रहे हैं। 23 मार्च 2020 को हुई इस बैठक का एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर में लाखों लोग इसे देख चुके हैं।

मौलाना साद गायब, मरकज वाले बोले- हो सकता है घर गए हों


दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस रात एनएसए डोभाल तब्लीगी जमात मुख्यालय पहुंचे थे, उसके कुछ ही देर बाद मौलाना साद फरार हो गया। उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। सवाल ये है कि अगर मौलाना साद की मंशा साफ थी तो वह मरकज से गायब क्यों हुआ? मरकज प्रवक्ता मोहम्मद शोएब अली ने बुधवार को कहा, “मौलाना साद फिलहाल जमात हेडक्वार्टर से बाहर हैं। कहां और क्यों हैं, मैं नहीं बता सकता। यह जरूर है कि वह अक्सर परिवार से मिलने घर जाते-आते रहते हैं। संभव है कि वह परिवार से मिलने निकल गए हों।”

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago