Breaking News

आईपीएल 2020 : बीससीआई ने नीलामी में शामिल किए 332 क्रिकेटर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। बोर्ड ने 332 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। खिलाड़ियों को नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

नीलामी में शामिल होने के लिए दुनियाभर से कुल 997 खिलाड़ियों ने अपने नाम भेजे थे। शुक्रवार को नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी करते हुए बीसीसीआई ने यह जानकारी दी।

भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे। उथप्पा ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी है। भारत की तरफ से पीयूष चावला, यूसुफ पठान, और जयदेव उनादकट ने अपनी बेस प्राइस 1-1 करोड़ रखी है।

बेस प्राइस के मुताबिक खिलाड़ियों की संख्या

दो करोड़ के बेस प्राइस के 7, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के 9, 1 करोड़ के बेस प्राइस के 20, 75 लाख के बेस प्राइस के 16 और 50 लाख के बेस प्राइस के कुल 69 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए फाइनल किए गए हैं। इसके आलवा 40, 30 और 20 लाख की बेस प्राइस के साथ भी खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे।

दो करोड़ की बेस प्राइस में तेज गेंदबाज डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), जोस हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), ग्रेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) और एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) के नाम हैं।

एक भारतीय समेत कुल 9 खिलाड़ी 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे। इसमें भारत के बाएं हाथ के विस्फोक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया), केन रिचर्ड्सन, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय और क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) तथा डेविड विली, क्रिस मॉरिस और काइले एबोट शामिल हैं।

इस नीलामी में कुल 186 भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में हैं। 143 विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं। 3 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस बार की नीलामी के लिए रखा गया है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

17 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

36 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

1 week ago