IRCTC की टिकट बुकिंग सर्विस ,irctc, आईआरसीटीसी वेबसाइट,

नई दिल्ली। आज यानि मंगलवार 25 जुलाई को सुबह से IRCTC की टिकट बुकिंग सर्विस काम नहीं कर रही है। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैण्डल पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि तकनीकी समस्‍या के कारण वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग के लिए भुगतान नहीं हो पा रहा है। बता दें आईआरसीटीसी ने कहा है इस समस्या के के समाधान के लिए तकनीकी टीम कार्य कर रही है। जल्‍द ही से सही कर लिया जाएगा।

रेलवे ने कहा है कि पेमेंट को लेकर तकनीकी समस्‍या सिर्फ ऐप और वेबसाइट पर आ रही है। हालांकि बुकिंग के लिए आप Ask disha को विकल्‍प के रूप में चुन सकते हैं। वहीं इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा, आप रेलवे स्‍टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने कहा है कि वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य B2C प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. 

error: Content is protected !!