Breaking News

वाराणसी में आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, सैन्य ठिकानों की जानकारी भेजता था पाकिस्तान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आईएसआइ एजेंट मोहम्मद राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है। वह सेना और सीआरपीएफ के ठिकानों की तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहा था। सेना इंटेलिजेंस की मदद से पकड़े गए इस आतंकवादी से एटीएस यहां लखनऊ में पूछताछ कर रही है।

यूपी एटीएस को आर्मी इंटेलिजेंस ने इनपुट दिया था कि राशिद अहमद (23) पुत्र इदरीस अहमद ने वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छित्तूपुर में अपना ठिकाना बना रखा है और वह पोस्टर और बैनर लगाने का काम करता है।

राशिद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था जहां वह आईएसआई के संपर्क में आया। 2019 से वह देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेज रहा था। मूलत: चौरहाट पड़ाव, कोतवाली मुगलसराय, चंदौली निवासी राशिद के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इसी फोन से वह सैन्य ठिकानों के साथ ही चंदौली में स्थित सीआरपीएफ के ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था। वह इस दौरान सेना और सीआरपीएफ के ठिकानों की रेकी भी कर चुका था।

एटीएस के अनुसार, 2018 में जब राशिद पाकिस्तान में था, तब आईएसआई ने उससे संपर्क किया। आईएसआई ने राशिद से दो भारतीय सिम खरीद कर उनका ओटीपी मांगा। इसके बाद ओटीपी लेकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों ने उस नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किया और राशिद को हुक्म दिया कि सिम कार्ड को तोड़ दे। अब उसी भारतीय सिम कार्ड के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अपना एजेंडा चला रही हैं। एटीएस के अनुसार उस सिमकार्ड पर तमाम भारतीय लोगों को जोड़कर भड़काऊ सामग्री भेजी जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लोग उसे भारतीय नंबर समझते हैं लेकिन उसका ऑपरेटर पाकिस्तान में बैठा है।

एटीएस के सूत्र बताते है कि राशिद पाकिस्तानी सेना के इशारे पर जोधपुर में सेना के मूवमेंट की जानकारी देने में लगा था। वह इन दिनों वाराणसी कैंट औरसीआरपीएफ अमेठी की जानकारी दे रहा था। वह लगातार व्हाट्सएप पर फोटो भेज रहा था। वह वीडियो भी पाकिस्तान भेजता था। इसके एवज में उसको पाकिस्तान से धन के साथ ही महंगे उपहार भी मिलते थे। उसके पास से पेटीएम के माध्यम से मिले पांच हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

राशिद कई महीनों से खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था। सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के मुताबिक वह पाकिस्तान में दो बार ट्रेनिंग ले चुका है।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  एटीएस के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। उससे पूछताछ के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की दो अलग-अलग टीमें लखनऊ स्थित एटीएस कार्यालय पहुंच गई हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago