Breaking News

पुरी में कल निकलेगी जगन्‍नाथ रथयात्रा, जानिये सुप्रीम कोर्ट ने किन शर्तों के साथ दी इजाजत

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में 23 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की सशर्त इजाजत दे दी है। मंदिर प्रबंधन समिति, राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपस में तालमेल कर रथयात्रा का आयोजन करवाएंगे। कोरोना वायरस से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए ऐसा किया जाएगा। हालांकि शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि पुरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है तो राज्‍य सरकार के पास रथयात्रा रोकने की आजादी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कोरोना वायरस को देखते हुए पुरी की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले कॉलरा और प्लेग महामारी के दौरान भी रथयात्रा नियमों के दायरे और सीमित श्रद्धालुओं के बीच निकाली गई थी।

सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शंकराचार्य, पुरी के गजपति और जगन्नाथ मंदिर समिति से सलाह कर यात्रा की इजाजत दी जा सकती है। केंद्र सरकार भी यही चाहती है कि कम से कम आवश्यक लोगों के ज़रिए रथयात्रा की रस्म निभाई जाए। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पहले से ट्रस्ट और मन्दिर कमेटी ही रथयात्रा आयोजित करती है। सरकार शंकराचार्य को क्यों शामिल कर रही है?

केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता, “नहीं. हम तो मशविरे की बात कर रहे हैं। वह सर्वोच्च धार्मिक गुरु हैं।” वकील हरीश साल्‍वे ने कहा, “कर्फ्यू लगा दिया जाए। रथ को ऐसे सेवायत या पुलिसकर्मी खींचें जो कोरोना वायरस निगेटिव हों।” इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हमें पता है। ये सब माइक्रो मैनेजमेंट राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र की गाइडलाइन के प्रावधानों का पालन करते हुए जनस्वास्थ्य के हित के अनुसार व्यवस्था हो।” इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था होगी।” मुख्य न्यायाधीश ने पूछा, “आप कौन सी गाइडलाइन की बात कर रहे हैं?” तुषार मेहता ने कहा, “जनता की सेहत को लेकर गाइडलाइन का पालन होगा।”

ओडिशा विकास परिषद के वकील रंजीत कुमार ने कहा, “10 से 12 दिन की यात्रा होती है। इस दौरान अगर कोई समस्‍या होती है तो वैकल्पिक इंतजाम जरूरी हैं। मंदिर में ढाई हजार पंडे हैं। सबको शामिल न होने दिया जाए।” इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम माइक्रो मैनेजमेंट नहीं करेंगे। स्वास्थ्य गाइलाइन के मुताबिक सरकार कदम उठाए। हम (यात्रा कैसे हो इस पर) कोई विस्तृत आदेश नहीं देंगे।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago