लखनऊ। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अब बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर समेत देश के 30 बड़े शहरों पर हमला करने की धमकी दी है। इन शहरों में जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर और गांधीनगर शामिल हैं। जैश ने देश के चार हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। आतंकवादियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजिल डोभाल भी हैं।
जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरे दो पत्र भेजे हैं। इनमें पहला पत्र ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी, लखनऊ को मिला है। इस पत्र में लिखाहै कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बदला लिया जाएगा। लखनऊ, कानपुर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, चंडीगढ़, समेत 30 शहरों पर हमला किया जाएगा। आने वाले समय में श्रीनगर और आगरा पर भी हमला किया जाएगा।
जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मसूद अहमद की ओर से जारी दूसरा पत्र रोहतक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक यशपाल मीना को मिला है। यह पत्र पाकिस्तान से भेजा गया है। इसमें लिखा है, “हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार के होश उड़ा देंगे। आठ अक्टूबर को रेवाड़ी रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई, चेन्नई स्टेशन, बेंगलुरू, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, दुर्ग सहित कई प्रदेशों के स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा।” इस पत्र में खुदा हाफिज आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भी दर्शाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले दिनों आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंपों पर हमला किया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसला भी आ गया। बताया जा रहा है कि इन घटनाक्रमों से हतोत्साहित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद देश के अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। जैश के सरगना और कश्मीर में उसके आतंकियों के बीच हुई बातचीत के जरिये खुफिया एजेंसियों ने इस हमले का अंदेशा जताया था।