नई दिल्लीश्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। शिखर धवन को टी20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज में भी जगह मिली है। रोहित शर्मा वर्ष 2019 में वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 28 मैचों में 1490 रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी ने 2019 में 21 मैच में 42 विकेट झटके हैं। वे इस साल वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी मेजबानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी की जगह तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है जो चोट के कारण बाहर हो गए थे।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने यह आखिरी टीम चुनी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक नई चयन समिति का ऐलान करेगा जिसके लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनाई जाएगी।

इससे पहले ये खबर आई थी कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए दूसरी चयन समिति होगी लेकिन समय को ध्यान में रखते हुए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को कहा गया कि वह आखिरी असाइनमेंट को पूरा करे। 

error: Content is protected !!