Breaking News

पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के आलीशान आवास पर चली जेसीबी

प्रयागराज। (Action on Mafia Ateek Ahmed) पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की जिंदगी का यह सबसे खौफनार दौर है। उसके आतंक का गवाह रहीं तमाम इमारतें एक-एक कर जमींदोज हो रही है। कोल्डस्टोर और कार्यालय के बाद मंगलवार को उसके चकिया स्थित आलीशान आवास पर भी सरकारी जेसीबी मशीन चली। देखते ही देखते दर्जनों कमरे ध्वस्त हो गए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ चकिया पहुंची। यहां अतीक अहमद का आवास करीब 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना हुआ था। आवास के मेन गेट का ताला हथौड़े से नहीं टूटा तो गेट को ही जेसीबी से ढहा दिया गया। हर कमरे की वीडियोग्राफी कराए जाने और मजदूरों से सामान हटवाए जाने के बाद एक के बाद एक कमरों को ढहाना शुरू हो गया। पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक, पूरा आवास अवैध रूप से बनाया गया था। इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की गई।  

गौरतलब है कि अतीक अहमद की अचल संपत्तियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्‍जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है।

अतीक अहमद के कार्यालय के अवैध निर्माण वाले हिस्से को पीडीए ने रविवार को ध्वस्त कर दिया था। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में स्थित इस दफ्तर को कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। प्राधिकरण को जांच में पता चला था कि अतीक का कार्यालय का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था। इसी आधार पर कार्यालय के तीन हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की गई। मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रहे।

अतीक के झूंसी के कटका गांव में स्थित कोल्ड स्टोर को भी पिछले दिनों ढहा दिया गया था। यह कार्रवाई दो दिन चली थी। करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया पूरा कोल्ड स्टोर अवैध था और यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई थी। सिविल लाइंस और लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन भी खाली कराई जा चुकी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago