प्रयागराज। (Action on Mafia Ateek Ahmed) पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की जिंदगी का यह सबसे खौफनार दौर है। उसके आतंक का गवाह रहीं तमाम इमारतें एक-एक कर जमींदोज हो रही है। कोल्डस्टोर और कार्यालय के बाद मंगलवार को उसके चकिया स्थित आलीशान आवास पर भी सरकारी जेसीबी मशीन चली। देखते ही देखते दर्जनों कमरे ध्वस्त हो गए।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ चकिया पहुंची। यहां अतीक अहमद का आवास करीब 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना हुआ था। आवास के मेन गेट का ताला हथौड़े से नहीं टूटा तो गेट को ही जेसीबी से ढहा दिया गया। हर कमरे की वीडियोग्राफी कराए जाने और मजदूरों से सामान हटवाए जाने के बाद एक के बाद एक कमरों को ढहाना शुरू हो गया। पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक, पूरा आवास अवैध रूप से बनाया गया था। इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि अतीक अहमद की अचल संपत्तियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उनके गुर्गों की अवैध तरीके से कब्जा की गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल रहा है।
अतीक अहमद के कार्यालय के अवैध निर्माण वाले हिस्से को पीडीए ने रविवार को ध्वस्त कर दिया था। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में स्थित इस दफ्तर को कुछ दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। प्राधिकरण को जांच में पता चला था कि अतीक का कार्यालय का कुछ हिस्सा बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था। इसी आधार पर कार्यालय के तीन हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई की गई। मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रहे।
अतीक के झूंसी के कटका गांव में स्थित कोल्ड स्टोर को भी पिछले दिनों ढहा दिया गया था। यह कार्रवाई दो दिन चली थी। करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया पूरा कोल्ड स्टोर अवैध था और यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई थी। सिविल लाइंस और लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन भी खाली कराई जा चुकी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…