नई दिल्ली । आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2019 का परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित कर दिया। जेईई एडवांस 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर इसे देखा जा सकता है। अभ्यर्थय़ों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर 2019 के जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी करने के बारे में भी सूचित किया जाएगा।
JEE Advanced 2019 के टॉपर्स की रैंकिंग
रैंक 1 – कार्तिकेय गुप्ता, बल्लारपुर (महाराष्ट्र)
रैंक 2 – हिमांशु सिंह, प्रयागराज
रैंक 3- अर्चित बुबना, दिल्ली
ऑनलाइन पोर्टल पर कटेगरी के अनुसार ऑल रैकिंग जारी की गई है। कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने जेईई मेन में 100 एनटीए स्कोर किया है।
IIT JEE Advanced के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब IIT, IISc और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में सीट आवंटन और काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
2019 के JEE Advanced के रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in
पर विजिट करें।
स्टेप 2 -होमपेज पर
JEE Advanced 2019 Result Link पर क्लिक करें।
स्टेप 3 -लॉग इन में आवश्यक डिटेल भरें।
स्टेप 4 –
आपकी स्क्रीन
पर JEE Advanced 2019 का रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप 5 –
रिजल्ट
को डाउनलेाड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें।
काउंसलिंग का कार्यक्रम
जेईई
एडवांस 2019 के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 जून, 2019 से शुरू होकर 17 जुलाई, 2019 तक चलेगी। जेईई एडवांस 2019 में उम्मीदवारों द्वारा हासिल
किए गए रैंक सभी 23 प्रतिभागी आईआईटी द्वारा ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश
के लिए स्वीकार किए जाते हैं।
आईआईटी जेईई एडवांस 2019 के रिजल्ट के आधार पर राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली (RGIPT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु (IISc), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST), छह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।